मेरी जान से प्यारे, तुझको तेरा,
देश पुकारा जा।
जा भैया, जा बेटा,
जा मेरे यारा जा।।
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आए।
माँ ना कहे के मेरे बेटे, वक़्त पड़ा तो काम न आए।
देखो वीर जवानों अपने, खून पे ये इल्जाम न आए।।
देखो वीर जवानों...
हम पहले भारतवासी,
फिर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई,
हम पहले भारतवासी।
नाम जुदा है तो क्या,
भारत माँ के सब बेटे हैं भाई,
अब्दुल उसके बच्चों को पाले,
जो घर वापस राम न आये।।
देखो वीर जवानों अपने...
अँधा बेटा युद्ध पे चला तो,
ना जा, न जा उसकी माँ बोली,
वो बोला कम कर सकता हूँ,
मैं भी दुश्मन की एक गोली,
ज़िक्र शहीदों का हो तो क्यों,
उनमें मेरा नाम न आये।।
देखो वीर जवानों अपने...
अच्छा चलते हैं,
कब आएँगे, ये कहना मुश्किल होगा,
तुम कहती हो, ख़त लिखना,
ख़त लिखने से क्या हासिल होगा,
ख़त के साथ रणभूमि से,
विजय का जो पैगाम न आये।।
देखो वीर जवानों अपने..
0 Comments
धन्यवाद आपका स्वागत है ।।